झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः विधायक प्रतिनिधि ने दाल भात सेंटर का किया शुभारंभ, खिचड़ी व मास्क का भी किया वितरण - corona effect

धनबाद जिले में कोरोना की इस विपदा में गरीबों को भोजन मुहैया कराने के लिए दाल भात सेंटर शुरु किया गया.

दाल भात सेंटर
दाल भात सेंटर

By

Published : Apr 4, 2020, 12:21 PM IST

धनबादःकोरोना के महासंकट में लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने माटिगढ़ तथा मध्य विधालय राधानगर के प्रांगण में दाल भात का निःशुल्क सेंटर का उद्घाटन किया. अपनी निजी मद से विधायक ढूलु महतो विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो में इन दिनों दाल भात सेंटर खोलने का काम कर रहे हैं.

लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने गरीब परिवारों के बीच खिचड़ी तथा मास्क वितरण किया.

वहीं लोहपिट्टी पंचायत के मुखिया छोटेलाल महतो ने भी महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की के साथ लोहपिट्टी ऑफिस कार्यालय के पास गरीब परिवारों को खिचड़ी प्रदान की.

यह भी पढ़ेंःरिम्स की बड़ी लापरवाही, लाचार मरीज जमीन पर फेंके चावल खाने को मजबूर

वही विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना बीमारी के कारण पूरे देश में है. लॉकडाउन होने से बहुत से लोगों को भोजन की समस्या हो गई है. इसके लिये दाल भात सेंटर खोल कर ऐसे लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और यह लॉकडाउन तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details