धनबाद:भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तमाम जरूरतमंदों का पूरा ख्याल रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी गलती भी कर जाते हैं जो शायद मुश्किलें भी बढ़ा कर सकती है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दिया है. इस लॉकडाउन के बाद से ही धनबाद के विधायक हर रोज गरीबों के बीच जाकर उन्हें निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. जो उनके एक अच्छे नेता होने का प्रमाण देता है.