धनबाद: जिले में व्याप्त बिजली और पानी की समस्या की निराकरण की मांग को लेकर गुरुवार को धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा जिले के रणधीर वर्मा चौक पर 72 घंटे के लिए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि सरकार को कुंभकर्णी निद्रा से जगाने के लिए उन्होंने आंदोलन की शुरुआत की है. विधायक का कहना है जनता को पर्याप्त बिजली पानी मुहैया कराई जाए.
ये भी पढ़ें-31 जनवरी के बाद कोरोना पाबंदी में ढील की संभावना, शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर विचार
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि 24 घंटे में 15 से 16 घंटे भी बिजली नहीं मिलती है. मामले को लेकर विधानसभा में भी मांग उठाई थी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर समस्या के निदान के लिए अपील कीथी. बीजेपी के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में जेवीएनल सीएमडी अविनाश कुमार से मुलाकात की गई. सभी का चक्कर लगाते लगाते अब पूरी तरह से थक चुके हैं. इसके अलावा पूर्व में जिले में 65 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती थी. अब 65 से घटाकर पानी की सप्लाई 40 एमएलडी कर दी गई है .
धनबाद में पर्याप्त बिजली पाने के लिए विधायक का धरना, बोले- सरकार सो रही कुंभकर्णी नींद
धनबाद जिले में व्याप्त बिजली और पानी की समस्या की निराकरण की मांग को लेकर गुरुवार को धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा धरने पर बैठ गए. शुक्रवार को धरने का दूसरा दिन है, उनका कहना है सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने और जनता को उनका हक दिलाने के लिए धरना दे रहे हैं.
विधायक का धरना
विधायक राज सिन्हा का कहना है कि बिजली और पानी जीवन के लिए सबसे जरूरी है. लेकिन सरकार की कुम्भकर्णी निद्रा नहीं टूट रही है. सरकार को कुम्भकर्णी निद्रा से जगाने के लिए गुरुवार से 72 घंटे का आंदोलन शुरू किया है. तीन दिनों तक यह धरना कार्यक्रम चलता रहेगा. विधायक ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि जब तीन दिनों तक सड़क किनारे चौराहे पर धरना देगा तो हो सकता है कि सरकार की नींद टूटे.