धनबाद: 60-40 नियोजन नीति का झारखंड के छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से 11 जून से 31 दिवसीय आंदोलन जारी है. इस महाआंदोलन के प्रथम चरण में 25 मई तक राज्य के सभी 81 विधायक और 14 सांसदों से लिखित तौर पर छात्रों के द्वारा समर्थन मांगे जा रहे हैं. इसी क्रम में बड़ी संख्या में छात्र झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाकात के लिए सरायढेला स्थित उनके आवास रघुकुल पहुंचे. लेकिन विधायक से मुलाकात नही हो सकी. कहा गया विधायक पूर्णिमा सिंह बाहर हैं. वहीं आवास के बाहर पुलिस की एक टीम भी मौजूद नजर आयी. बताया जा रहा है कि विधायक की सुरक्षा की लिहाज से पुलिस टीम की तैनाती की गई.
15 दिनों से विधायक से नहीं हो रही मुलाकात, 60-40 नियोजन नीति के विरोध में समर्थन जुटाने वाले छात्रों में आक्रोश - Jharkhand news
झारखंड में नई नियोजन नीति को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में वे झारखंड के सभी विधायक और सांसद के आवास पर जा रहे हैं और उनसे मुलाकात कर अपने आंदोलन के लिए समर्थन मांग रहे हैं. हालांकि छात्रों का आरोप है कि कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से उन्हें नहीं मिलने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Dhanbad Politics: छात्रों ने पीएन सिंह के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- बाहरी सांसद नाय चलतो
विधायक से मुलाकात करने पहुंचे छात्रों में नाराजगी देखने को मिली. छात्रों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से सभी छात्र विधायक से मुलाकात करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हर बार अलग-अलग तरह की बात कहकर उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि 60-40 नियोजन नीति के विरोध में सभी विधायक और सांसदो से समर्थन मांगा जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद के सांसद और अन्य सभी विधायकों से उनका मंतव्य लिया जा चुका है, लेकिन पिछले 15 दिनों से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाकात नहीं हो पा रही है. छात्रों ने कहा कि पुलिस बल की आवास पर तैनाती की गई है. हम सब यहां शांति से उनसे मुलाकात चाहते हैं. हम यहां कोई विधि व्यवस्था बिगाड़ने नही आएं हैं, लेकिन इसके बाद भी विधायक से नहीं मिलने दिया जा रहा है.