धनबाद:पांचवीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपना दम दिखाने वाले खिलाड़ियों को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सरायढेला स्थित रघुकुल आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया. विधायक ने खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई की और प्रोत्साहन राशि सौंपा. साथ ही विधायक ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. झरिया विधायक ने खिलाड़ी सुजाता कुमारी, मोहित कुमार, दिव्यांशी कुमारी, आदित्य कुमार, भवानी चौहान, राहुल कुमार चौहान, स्पर्श रॉय, प्राची रॉय, अनिकेत कुमार, प्राची रॉय जैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया है. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अधिकतर खिलाड़ी धनबाद के विक्ट्री कोलियरी बस्ताकोला के रहने वाले हैं. विधायक के साथ उनके आवास पर खिलाड़ियों के कोच राहुल कुमार चौहान भी मौजूद थे.
Dhanbad News: अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया सम्मानित - गोल्ड सिल्वर और ब्राउंज मेडल
नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले धनबाद के खिलाड़ियों को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी सौंपी गई.
नेपाल में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ था आयोजनः15 जून से 17 जून 2023 को पांचवीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 एशिया कप का आयोजन नेपाल की राजधानी काठमांडू में किया गया था. इस चैंपियनशिप में झारखंड से झरिया और धनबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्राउंज मेडल जीतकर अपने राज्य और देश का नाम रोशन किया है. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में सुजाता कुमारी , मोहित कुमार, दिव्यांशी कुमारी, आदित्य कुमार चौहान, भवानी चौहान, राहुल कुमार चौहान, स्पर्श रॉय और प्राची रॉय के नाम शामिल हैं. वहीं रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अनिकेत कुमार और प्राची रॉय के नाम शामिल हैं. इनके कोच राहुल कुमार चौहान और भवानी कुमार चौहान हैं.
धनबाद ने खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया रोशनः कोच ने कहा कि अपने खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर उनके कोच काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत के बदौलत उन्हें मेडल प्राप्त हुए हैं. यह देश और राज्य दोनों के लिए गौरव की बात है. वहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया है. खिलाड़ियों को आगे भी प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा. खिलाड़ियों को जो भी कठिनाई आएगी उन कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे.