झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DRM से मिले विधायक मथुरा महतो, कतरासगढ़ स्टेशन पर की ठहराव की मांग - धनबाद डीआरएम को ज्ञापन

धनबाद में गुरुवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अगुवाई में रेल आंदोलनकारियों ने धनबाद डीआरएम से मुलाकात की. इस दौरान डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर धनबाद-रांची इंटरसिटी, दुमका-रांची इटरसिटी, मदार एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की.

mla mathura mahato submitted memorandum to drm in dhanbad
DRM से मिले विधायक मथुरा महतो

By

Published : Jan 14, 2021, 7:38 PM IST

धनबादः रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ में किए जाने की मांग को लेकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अगुवाई में रेल आंदोलनकारियों ने धनबाद डीआरएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीआरएम आशीष कुमार बंसल को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें धनबाद-रांची इंटरसिटी, दुमका-रांची इटरसिटी, मदार एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस ट्रेनों के कतरासगढ़ स्टेशन पर ठहराव की मांग की. जिस पर डीआरएम ने विभाग को पत्र अग्रसारित करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-कुख्यात अपराधी सुरेंद्र बंगाली का रिकॉर्ड सिविल कोर्ट से गायब, झारखंड हाई कोर्ट ने बनाई जांच कमेटी

ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर जरूरी
विधायक मथुरा महतो ने कहा कि डीसी लाइन कोयलांचल की लाइफ लाइन है. इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर होना चाहिए. इस रेल स्टेशन से एक बड़ी आबादी जुड़ी हुई हैं. मामले को लेकर जल्द रेल मंत्री और जीएम से बात भी करेंगे. वहीं रेल आंदोलनकारी अशोक लाल, राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि रेल कतरासगढ़ स्टेशन को नजर अंदाज ना किया जाए, यहां की जनता की समस्याओं और भावनाओं का ध्यान रखे. मौके पर झामुमो नेता पवन महतो, मदन महतो, निभाई मुखर्जी, शौकत खान, परवेज इकबाल, दिनेश जेठुआ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details