झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ढुल्लू महतो ने लगाई जीत की हैट्रिक, सिर्फ इतने वोटों से हुई जीत - Jharkhand Assembly Elections

बाघमारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो इस बार हैट्रिक लगाने में सफल रहे. उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद का परिणाम है कि एक बार फिर उन्हें मौका दिया गया है.

विधायक ढुल्लू महतो
MLA Dullu Mahato

By

Published : Dec 24, 2019, 6:52 AM IST

धनबाद: बाघमारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो इस बार हैट्रिक लगाने में सफल रहे, हालांकि उनकी जीत की मतों का अंतर काफी कम रहा. कम मतों की जीत पर ढुल्लू महतो ने बाघमारा की जनता से माफी मांगा.

देखें पूरी खबर

जनता से मांगी माफी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ढुल्लू महतो ने कहा की क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद का परिणाम है कि एक बार फिर उन्हें मौका दिया गया है. इतने कम अंतराल से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के कार्यकाल के दौरान अगर किसी जनता को ठेस पहुंचा है तो इसके लिए लोगों से माफी चाहता हूं.

ये भी पढ़ें-संथाल परगना में जेएमएम की आंधी में उड़ी बीजेपी, दो कैबिनेट मंत्री तक नहीं बचा पाए अपनी सीट

पार्टी की नहीं है हार
ढुल्लू महतो ने कहा कि उनके कारण अगर किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचा हो तो उसे वे दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास की हार पर उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में उन्होंने चुनाव जरूर लड़ा है, लेकिन यह पार्टी की हार नहीं है. मुख्यमंत्री ने भी अपनी व्यक्तिगत हार को स्वीकार किया है.

824 मतों के अंतर से जीत
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को 78 हजार 291 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 77 हजार 467 मत प्राप्त हुआ. ढुल्लू महतो को महज 824 मतों के अंतर से ही जीत हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details