धनबाद: जिले के सरायढेला स्थित गुलगुलिया पट्टी सहित कई इलाकों में जरूरतमंदों के बीच धनबाद विधायक राज सिन्हा ने खाद्य सामाग्री का वितरण किया. इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने बताया कि सरकार के द्वारा राशनकार्ड धारियों को 3 महीने का एकमुश्त राशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही वैसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके हैं.
जरूरतमंदों के बीच विधायक ने किया खाद्य सामग्री का वितरण, लॉकडाउन का पालन करने की अपील की - धनबाद विधायक राज सिन्हा
धनबाद में विधायक राज सिन्हा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों के बीच विधायक के द्वारा खाद्य सामग्री दी जा रही है.
जरूरतमंदों के बीच विधायक ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
उन लोगों को भी इसका लाभ सरकार की ओर से दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को सरकार की इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वैसे लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लाभुकों को यदि राशन मिलने में परेशानी होती है, तो वे संपर्क कर सकते हैं. उनकी इस समस्या का यथाशीघ्र का निदान किया जाएगा. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.