धनबाद: बाघमारा के कोयलांचल में लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन संध्या अर्ध्य अस्तलगामी सूर्य को दिया गया. इस दौरान घाट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. इस दौरान पुलिस प्रशासन कोविड गाइडलाइन का पालन कराते दिखे.
सायरबांध छठ घाट पहुंचे विधायक ढुलू महतो, की लोगों की खुशहाली की कामना
लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर पूरे देश में धूम है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के तीसर दिन अस्तलगामी सूर्य को संध्या अर्ध्य दिया गया. इसे लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो भी सायरबांध छठ घाट पहुंचे और आशिर्वाद लिया.
सायरबांध छठ घाट पहुंचे विधायक ढुलू महतो
कोयलांचल के विभिन्न छठ घाटों पर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया गया. इस मौके पर बाघमारा के सायरबांध छठ घाट पर विधायक ढुलू महतो पहुंचे और आशिर्वाद लिया. इस दौरान विधायक ने लोगों से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, साथ ही लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. वहीं, डीएसपी ने कहा कि छठ मनाने वाले श्रद्धालु पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए. सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क का उपयोग जरूर करें.