धनबाद: सोमवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के माता की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद विधायक की पत्नी सावित्री देवी और भाई शरत महतो उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज की सलाह दी. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गए.
इसे भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, आरोपी को हिरासत से छुड़ाने के मामले में मिली जमानत
विधायक ढुल्लू महतो की माता रूकवा महताइन को लेकर परिजन सोमवार देर शाम उन्हें स्ट्रेचर से धनबाद स्टेशन पहुंचे. धनबाद रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले गए. वहीं उनके साथ मौजूद विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि छोटे बेटे के साथ में नहीं रहने के कारण उनकी माता काफी तनाव में हैं, उनके जेल जाने के बाद से वो काफी परेशान रह रही थीं. सोमवार रात उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं.
जेल में बंद हैं विधायकः बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद जेल में बंद हैं. वारंटी को छुड़ाने व पुलिस की वर्दी फाड़ने के मामले में न्यायालय के आदेश पर 9 जनवरी को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पिछले दिनों मामले में हाई कोर्ट ने विधायक को जमानत दे दी है. लेकिन अन्य चार मामलों में पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया गया है. इन चारों में जब तक जमानत नहीं हो जाती तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.
जेल में पति की जान को खतराः पिछले दिनों विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने जेल में ढुल्लू महतो की जान का खतरा बताया था. उन्होंने कहा था कि सरकार विधायक के खिलाफ षडयंत्र रच रही है. वहीं इस बार चिटाही धाम रामराज मंदिर का दूसरा वार्षिकोत्सव 9 दिन के बजाय तीन दिनों में समापन हो गया था. इसके लिए मंदिर कमिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर आरोप भी लगाया था. झारखंड सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा था कि जब रामराज मंदिर की वार्षिकोत्सव का समय नजदीक आता है, सरकार उन्हें जेल भेज देती है ताकि मंदिर का उत्सव में कमी आ जाए. बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो मंदिर के मुख्य यजमान हैं.