धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बेल मिलने के बाद सोमवार को धनबाद कारा से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलने के बाद ढुल्लू महतो सबसे पहले अपने पैतृक गांव चिटाही गए. वहां से पूजा करने के बाद अपने घर से लौटे, जहां मीडिया से बात करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ेंःDhullu Mahto Got Bail: विधायक ढुल्लू महतो को मिली जमानत, हुए जेल से रिहा
जमानत मिलने पर जेल से निकलकर ढुल्लू महतो सीधे अपने तो अपने पैतृक गांव चिटाही पहुंचे. वहां स्थित रामराज मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही अपने आवास पर इकट्ठा हुए अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की. घर पहुंचने पर उनकी पत्नी सावित्री देवी ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस की साजिश के तहत मुझे झूठे मुकदमे में जेल भेजने का काम किया गया है. मुझे सच और न्यायपालिका पर विश्वास है और आज उसका परिणाम यह है कि मुझे बेल मिल गया.
उन्होंने यह भी कहा कि बीते कई महीने पहले बाघमारा में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान 300 आदिवासियों की दबकर मौत हुई थी. जिस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और इसी कारण मुझे झूठा मुकदमा झेलना पड़ा. वहीं हेमंत सरकार पर कोयला चोरी, कानून व्यवस्था ध्वस्त सहित कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है. स्थानीय नीति पर लोगों को उन्होंने बरगलाने का काम किया है.
आउटसोर्सिंग में स्थानीय लोगों को नियोजन देने की बात कही गई थी. लेकिन एक फीसदी भी लोगों को आउटसोर्सिंग में नियोजन नहीं मिल सका है. हर मामले में हेमंत सरकार फेल है. कोयला चोरी और अवैध उत्खनन का मामला विधानसभा में उठाने पर हेमंत सरकार ने 15 मामले हमारे ऊपर दर्ज करा हमें जेल में रखने का काम किया है. हम गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते हैं. आगे भी लड़ते रहेंगे. उसके लिए मुझे फिर जेल भी जाना पड़ेगा तो हम रुकेंगे नहीं. जल, जंगल और जमीन के नाम पर हेमंत सोरेन लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं.