धनबाद: कोलियरियों में वर्चस्व को लेकर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता आपस में लगातार हिंसक रूप अख्तियार कर ले रहे हैं. दो दिन पहले बीसीसीएल एरिया 5 के मोदीडीह कोलियरी में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और संयुक्त मोर्चा के लोग आपस मे भिड़ गए थे. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई थी. मामले में धनबाद पुलिस ने दोनों पक्षो पर दर्जनों नामजद के साथ सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें:Video: बीसीसीएल कोलियरी में बमबाजी और फायरिंग
ढुल्लू महतो ने सीएम पर बोला हमला: मोदीडीह कोलियरी में पत्थरबाजी की घटना को लेकर विधायक ढुल्लू महतो ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विधायक ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधे हमला (Dhullu Mahto attacked CM Hemant Soren) करते हुए कहा कि सीएम पर खुद भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं. मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार लिप्त हैं. वहीं, प्रशासन सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओ को निशाना बनाते हुए सरकार के इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज कर रही है. प्रशासन अपनी कार्यशैली को सुधारे नहीं तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा प्रशासन सरकार के लठैत के रूप में काम कर रही है.
झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप:सीएम के मामले में ईडी जांच को लेकर जब विधायक ढुल्लू महतो सवाल किया गया तो विधायक मीडिया से ही सवाल करने लगे. उन्होंने कहा ईडी जांच के संबंधित कोई पत्राचार किया गया है तो दिखाया जाए. वहीं जिन लोगो की ओर से ईडी जांच की शिकायत की जा रही है, उनलोगों पर विधायक ने हमला बोलते हुए कहा कि जिसकी खुद की जनता में कोई अस्तित्व नहीं, वह उसे डराने का सोच रहे हैं. उनपर झूठा मुकदमा दर्ज करा डराना चाहते हैं, जबकि वह डरने वालो में से नहीं है.