धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने आवास चिटाही में बंगाल हिंसा के विरोध में सांकेतिक धरना दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद वहां तेजी से हिंसा बढ़ रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं. देश भर में भाजपा इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में 13 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की गाइडलाइन
उन्होंने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. भाजपा विधायक ने बताया पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला व महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता अपने घर छोड़कर भागने को विवश हैं. राज्य में संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. ऐसे में वहां संविधान के अनुच्छेद-356 का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.