झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः उज्जवला योजना कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक ढुल्लू महतो ने की शिरकत - धनबाद कार्यक्रम

धनबाद में उज्जवला योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां विधायक ढुल्लू महतो ने लाभार्थियों को गैस-चूल्हे का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में जनता से वोट देने की अपील की.

विधायक ढुल्लू महतो

By

Published : Oct 29, 2019, 11:51 PM IST

धनाबादःबाघमारा के नदखुरकी पंचायत में उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक ढुल्लू महतो पहुंचे, जहां उन्होंने 43 लाभार्थियों को गैस चूल्हा वितरित किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के लिए अनेक योजना लाई है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- CM रघुवर दास पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घर, प्रसाद ग्रहण कर राज्यवासियों को दी काली पूजा की बधाई


विधायक ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, ये सराकर की सोच है. आज डबल इंजन की सरकार होने से सभी को दोहरा लाभ मिल रहा है. सरकार गरीब, शोषित, मजदूर सभी के लिये काम कर रही है. खुद मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हर भूमिहीन को भूमि और अपना घर मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि चुनाव आने वाले हैं, बहुत से लोग लालच देकर वोट मांगने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको लालच में नहीं आना है. वोट के हकदार को ही अपना कीमती वोट दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details