झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोषी हूं तो फांसी दो, सबके पाप का होगा हिसाब, श्रीराम सिखाएंगे सबक, जानिए किसने ऐसा कहा - जेल में ढुल्लू महतो

विधायक ढुल्लू महतो का कहना है वे निर्दोष हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर मैंं दोषी हुआ तो मुझे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

mla Dhullu Mahato
विधायक ढुल्लू महतो

By

Published : Jan 19, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:43 PM IST

ढुल्लू महतो, विधायक

धनबादः विधायक ढुल्लू महतो ने वारंटी को पुलिस कस्टडी से जबरन छुड़ाकर ले जाने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर 9 जनवरी को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में सरेंडर किया था. लिहाजा, पुलिस ने रंगदारी के मामले में भी उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन दिया था. इस मामले में मकोली निवासी वरुण कुमार सिंह की शिकायत पर राजगंज थाना में ढुल्लू महतो के अलावा आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ेंः विधायक ढुल्लू महतो का कोर्ट में आत्मसमर्पण, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बताया कि जब से सरकार बदली है तब से मेरे ऊपर अब तक 15 से अधिक झूठे मामले दर्ज कराऐ जा चुके हैं. सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त है. आए दिन खुलेआम गोली बम चलाया जा रहा है. उन पर किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है. यहां तक कोयला चोरी भी धनबाद जिले में चरम पर है. धनबाद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है.

विधायक ढुल्लू महतो ने यह भी कहा कि अगर किसी पर भरोसा है तो प्रभु राम पर है. यहां की आम जनता पर भरोसा है और किसी पर भरोसा नहीं है. जब श्रीराम मंदिर बाघमारा के स्थापना दिवस का दिन नजदीक आने वाला है, ऐसे में सरकार राम भक्तों को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने षडयंत्र रच रही है. केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सभी मामलों पर सीबीआई जांच करवाए, अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए. आने वाले दिनों में ऐसी सरकार को प्रभु श्रीराम सबक सिखाएंगे और उनकी किए हुए पाप का हिसाब जरूर करेंगे.

Last Updated : Jan 19, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details