धनबाद: जिले के चैतूडीह में ग्रामीणों ने आम सभा का आयोजन किया, जिसमें विधायक ढुल्लू महतो भी शामिल हुए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
चैतूडीह में आम सभा का आयोजन, ढुल्लू महतो ने कहा- अतिक्रमण के नाम पर एक भी घर उजाड़ा तो होगा आंदोलन - हेमंत सरकार पर निशाना़
धनबाद के चैतूडीह में ग्रामीणों ने आम सभा का आयोजन किया. आम सभा को संबोधित करने विधायक ढुल्लू महतो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
इसे भी पढे़ं: रैयतों की उपायुक्त और बीसीसीएल सीएमडी के साथ बैठक, दिए गए कई दिशा- निर्देश
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों को घर दिलाने और किसी के आशियाने को नहीं उजाड़ने की बात कही थी, लेकिन आज बीसीसीएल सरकार के गलत लोगों के साथ मिलकर 100 सालों से भी अधिक समय से रह रहे लोगों को उजाड़ने जा रही है, सरकार के गलत लोगों की मानसिकता को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा, अतिक्रमण के नाम पर यदि बीसीसीएल यहां के आशियाने को उजाड़ने का काम करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.