धनबाद:निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की कुर्सी पिछले दो माह से खाली पड़ी हुई है. पूर्व एसडीपीओ पीताबंर सिंह खेरवार के जाने के बाद अबतक निरसा डीएसपी का पद खाली है. गौरतलब है कि बीते दिन राज्य सरकार ने कई डीएसपी का प्रमोशन एसपी में कर दिया है. झारखंड राज्य सरकार को 24 नए आईपीएस मिले हैं. जिसमें निरसा के एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार भी शामिल हैं.
'अब हेमंत जी को जो खुश करेंगे उसी को न भेजेंगे', डीएसपी के पद को लेकर निरसा विधायक ने कसा तंज
धनबाद के निरसा अनुमंडल में पिछले लगभग दो महीने से एसडीपीओ का पद खाली है. झारखंड बंगाल की सीम से सटे होने के कारण इस इलाके को संवेदनशील बताया जाता है. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सरकार से एसडीपीओ के खाली पद को भरने की मांग की है. MLA Aparna Sengupta targeted CM
Published : Oct 4, 2023, 2:21 PM IST
निरसा विधायक ने क्या कहा:भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने डीएसपी का पद खाली होने को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा है. पद की भर्ती को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार बिना पैसा लिए कुछ कार्य नहीं करती. अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि सरकार बिना पैसे लिए कोई कार्य नहीं करती हैं. कहा कि जो चढ़ावा देगा, उसी का ट्रांसफर पोस्टिंग होता है. विधायक ने कहा कि 'अब हेमंत जी को जो खुश करेंगे उसी को न भेजेंगे'.
हेडक्वार्टर धनबाद डीएसपी को अतिरिक्त प्रभार:नोटिफिकेशन जारी होते ही बीते 28 जुलाई को निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार ने दुमका के नए आरक्षी अधीक्षक का पदभार संभाल लिया. जिसके बाद निरसा से अनुमंडल की कमान सिंदरी डीएसपी और हेडक्वार्टर धनबाद डीएसपी के चार्ज में दिया गया है. गौरतलब है कि निरसा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 ओपी और 2 थाना है. जहां दो इंस्पेक्टर और दो सर्किल इंस्पेक्टर हैं. तीन प्रखंड के साथ कुल 68 पंचायत और एक नगर परिषद है. झारखंड/पश्चिम बंगाल सीमा व NH2 से सटे होने के कारण क्षेत्र को संवेदनशील कहा जाता है. जिसके कारण क्षेत्र में छिनतई, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाएं होती हैं.