झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Politics: निरसा विधायक अपर्णा ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- 2024 में फिर से एनडीए की बनेगी सरकार - निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता

वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों में जो कर दिखाया है, उसे कांग्रेस ने 70 सालों में भी किया है.

Jharkhand Politics
निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता

By

Published : Jun 26, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 9:40 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के नौ साल पूरे होने पर निरसा के पोद्दारडीह में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामापदो मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. उसके बाद विधायक ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रखंड स्तर पर करेगी आंदोलन, 7 नवंबर से शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने मोदी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ें. कहा कि मोदी सरकार का नौ साल बेमिसाल रहा है. उनके नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. भारत का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है. कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से देश में एनडीए की सरकार बनेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है.

अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 9 वर्षों में जो कर दिखाया है, वह कोई अन्य पार्टी नहीं कर पाई है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. भाजपा एक बार फिर से भारी बहुमत से जीत कर सत्ता में आएगी. वहीं झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के लगातार 70 वर्षों के कार्यकाल में जो विकास देश में नहीं हुआ उसे मोदी सरकार ने नौ वर्षों में कर दिखाया. कहा कि अगर बात करें उज्ज्वला योजना, घर-घर शौचालय की, कोरोना काल में लोगों को मुफ्त वैक्सीन वितरण की या फिर 80 करोड़ देशवासियों के बीच मुफ्त अनाज वितरण की, ऐसी कई योजनाएं मोदी सरकार ने लोगों को दिए हैं.

Last Updated : Jun 26, 2023, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details