झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: वेतन कटौती से नाराज हुए मजदूर, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - workers of mittal polypack protest for wages

धनबाद के गोविंदपुर के कांड्रा में आज एक कंपनी के मेन गेट पर मजदूरों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मजदूरों का कहना है कि ओवरटाइम का पैसा कंपनी के द्वारा मजदूरों को दिया जा रहा है लेकिन मूल वेतन किसी भी मजदूर को नहीं दिया जा रहा है. कंपनी बार-बार बैठक की बात कह कर मजदूरों से बात नहीं कर रही है और पैसा देने में टालमटोल वाली स्थिति बनी हुई है.

Mittal Polypack company cut the wages
मजदूरों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 4, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:42 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर के कांड्रा में आज एक कंपनी के मेन गेट पर मजदूरों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि उपायुक्त का आदेश बताकर लॉकडाउन में भी काम करवाया गया. लेकिन अब वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस आंदोलन में मजदूरों का साथ पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी दिया.

मजदूरों का प्रदर्शन

बता दें कि कंपनी में जिसमें बोरा का निर्माण किया जाता है. 24 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद उपायुक्त से आदेश लेकर कंपनी ने कार्य किया था. उस वक्त कंपनी ने मजदूरों को बताया था कि फिलहाल जो काम करवाया जा रहा है, उसके लिए ओवरटाइम दिया जाएगा और मूल वेतन में किसी भी मजदूर की कोई कटौती नहीं होगी.

लेकिन मजदूरों का कहना है कि ओवरटाइम के पैसे तो कंपनी ने दे दिए. लेकिन मूल वेतन किसी भी मजदूर को नहीं दिया जा रहा है. कंपनी बार-बार बैठक की बात कह कर मजदूरों से बात नहीं कर रही है और पैसा देने में टालमटोल वाली स्थिति बनी हुई है. जिसे लेकर आज मजदूरों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर हंगामा किया.

मजदूरों के बुलावे पर मासस नेता व निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी कांड्रा पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर सकारात्मक बातचीत होती है और मजदूरों के मांगों को कंपनी मान लेती है, तब ठीक है. अगर मजदूरों की बात नहीं मानी जाती है तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details