धनबाद: जिले के गोविंदपुर के कांड्रा में आज एक कंपनी के मेन गेट पर मजदूरों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि उपायुक्त का आदेश बताकर लॉकडाउन में भी काम करवाया गया. लेकिन अब वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस आंदोलन में मजदूरों का साथ पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी दिया.
बता दें कि कंपनी में जिसमें बोरा का निर्माण किया जाता है. 24 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद उपायुक्त से आदेश लेकर कंपनी ने कार्य किया था. उस वक्त कंपनी ने मजदूरों को बताया था कि फिलहाल जो काम करवाया जा रहा है, उसके लिए ओवरटाइम दिया जाएगा और मूल वेतन में किसी भी मजदूर की कोई कटौती नहीं होगी.