धनबाद: जिले के झरिया अंतर्गत कोइरीबांध निवासी अशोक वर्णवाल के 21 वर्षीय बेटे पवन कुमार की लाश सोमवार को कुएं से मिली है. पवन शनिवार सुबह से ही गायब था.
धनबाद: लापता युवक की कुएं से मिली लाश, शादी टूटने के बाद डिप्रेशन में था - धनबाद में युवक ने आत्महत्या की
धनबाद के कोइरीबांध के भुंजापट्टी स्थित एक कुएं में पवन कुमार नामक शख्स की लाश तैरती हुई मिली है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर अपराधी ने की लाखों की ठगी, अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज
परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार सुबह 4 बजे बिना बताए पवन घर से निकला था. घरवालों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था. जिसके बाद परिजनों को पवन की मौत की खबर मिली. प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा रहा है. बताया जा रहा है कि पवन का विवाह तय हुआ था, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया था. जिसके बाद वह काफी डिप्रेशन में चल रहा था.