धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा चौक के पास से एक महिला का शव मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला का शव टंकी से बरामद हुआ है, जो सड़ी गली अवस्था में है. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. हालांकि, परिजनों ने महिला की शिनाख्त कर ली है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
महिला कई दिनों से थी लापता, पानी के टंकी में मिली लाश - धनबाद में महिला का शव बरामद
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक महिला का शव बारमद किया है. महिला कई दिनों से लापता थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-फोटो खींचना पड़ा महंगा, भटिंडा फॉल में डूबा युवक, गोताखोर अब भी कर रहे तलाश
कई दिनों से महिला थी लापता
दरअसल, एक महिला कई दिनों से लापता थी. इस लेकर महिला के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत बरवाअड्डा थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. इसी क्रम में पुलिस ने महिला का शव टंकी से बरामद किया. शव मिलने के बाद इस पूरे मामले को लेकर पुलिस संदेहास्पद स्थिति में दिखी. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी. वहीं, महिला के पति रेलवे में कार्यरत है.
महिला का शव टंकी से बरामद
महिला का शव टंकी से निकाला गया. शव सड़ चुका था. जिस कारण शव उठाने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. काफी देर तक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. लेकिन पुलिस ने की काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) धनबाद भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वो हर बिंदु पर जांच कर रही है.