धनबाद:धनबाद जिले में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पाथरडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल मोनेट कोल वाशरी के 5 नंबर साइडिंग में मंगलवार देर रात हथियार से लैस दर्जनों अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने पहले पत्थरबाजी की फिर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ और यहां के कर्मचारियों की पिटाई की. आरोप है कि बदमाशों ने लूटपाट भी की.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः शरारती तत्वों ने की माहौल खराब करने की कोशिश, तोड़े कई वाहनों के शीशे
पीड़ितों ने बताया कि कर्मचारियों को पिस्टल का भय दिखा एक जगह बैठा दिया गया था. उन्हें अपराधियों ने बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज की. बाद में मोबाइल और नगद छीन लिया. अपराधियों की पिटाई से कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं. इस घटना से अपराधियों के जाने के बाद कर्मचारियों ने कंपनी के प्रबंधक को जानकारी दी. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है.एक कर्मचारी ने बताया कि आचनक रात में एक दर्जन अपराधी हथियार के साथ आ गए. वे नकाब पहने हुए थे, पहले उन्होंने पत्थरबाजी कर वाहनों में तोड़फोड़ की. फिर कर्मचारियों से गालीगलौज करते हुए मारपीट की. अपराधियों की पिटाई में कई लोग घायल हो गए हैं.
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि बदमाशों ने उसके माथे पर पिस्टल तक सटा दिया और उसके बल पर सभी को एक जगह बैठा दिया था. घटना के संबंध में बीसीसीएल के संवेदक (शिला इंटरप्राइजेज के संवेदक) ने कहा कि अपराधियों की मंशा समझ नहीं आ रही है. पूर्व में रंगदारी की मांग भी नहीं की गई है. बगैर सुरक्षा इंतजाम के यहां काम कराना मुश्किल है.