धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अर्धनग्न हालात में थाना पहुंच गई. महिला थाना पहुंचकर अपने साथ मारपीट और निवस्त्र कर सरेआम सड़कों पर बेइज्जत करने की शिकायत करने पहुंची थी. थाना पहुंचने पर कुछ लोगों ने अर्धनग्न महिला को एक चादर दी, जिससे महिला ने अपने शरीर को ढका.
अर्धनग्न महिला इंसाफ के लिए पहुंच गई थाना, जानिए क्यों - धनबाद न्यूज
धनबाद में एक महिला के साथ मारपीट कर अर्धनग्न हालात में सड़कों पर घुमाने का मामला सामने आया है. इस घटना की शिकायत करने महिला अर्धनग्न हालात में थाना पहुंच गई. थाना के पास कुछ लोगों ने महिला को शरीर पर ढकने के लिए कपड़े दिए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
महिला के साथ बदसलूकी
इसे भी पढ़ें: जमीन कारोबारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तालाश जारी
महिला ने थाना में रो रो कर बताया कि उसके साथ मारपीट कर अर्धनग्न हालात में सड़कों पर घुमाया. वो चार बच्चे की मां है और कचरा चुनकर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है. वहीं महिला के साथ आए युवक ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर के लोगों ने महिला के साथ मारपीट की है.