धनबाद: जिले में बुधवार को लफंगों से परेशान होकर एक पिता ने मौत को गले लगा लिया था. पुलिस में लफंगों के खिलाफ शिकायत करने बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी. इसके बाद पिता द्वारा यह कदम उठाया गया था. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. इसमें सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत एक जवान एनके सिंह पर सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 15 साल की लड़की को परेशान करने का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि 2019 से सीआईएसएफ कांस्टेबल के द्वारा लड़की के घर में घुसकर छेड़खानी की थी. यही नहीं कई बार दुष्कर्म करने की कोशिश भी की गई. आरोप ये भी लगे हैं कि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी कांस्टेबल ने दी है. लड़की के परिजनों के द्वारा थाना और पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. मीडिया से गुहार लगाते हुए कार्रवाई नहीं होने से नाराज लड़की और परिजनों ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: कोलेबिरा विधायक का विवादित बयान, कहा- प्रवासी मजदूर बाहर से कमाकर पैसे लाएंगे तो बढ़ेगी राज्य की आमदनी
CISF हेड कांस्टेबल से परेशान नाबालिग ने सुसाइड करने दी चेतावनी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - धनबाद में नाबालिग ने सुसाइड करने चेतावनी दी
सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत एक जवान एनके सिंह पर सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 15 साल की लड़की को परेशान करने का आरोप लग रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी कांस्टेबल ने दी है.
![CISF हेड कांस्टेबल से परेशान नाबालिग ने सुसाइड करने दी चेतावनी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई Minor harassed by CISF head constable warns to commit suicide in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:53:57:1595499837-jh-dha-10-guhar-photo-jh10002-23072020154842-2307f-1595499522-882.jpg)
पीड़ित लड़की का कहना है कि मां जब दूसरे घरों में काम करने जाती है, तब कांस्टेबल एनके सिंह दीवार फांदकर घर में घुस जाता है. वह उसके साथ छेड़खानी करता है. कई बार दुष्कर्म करने भी कोशिश की. पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि मामले की शिकायत करने सुदामडीह थाना भी गए थे. लिखित शिकायत भी की, लेकिन थाने की पुलिस ने उल्टा उसे ही डरा धमकाकर भगा दिया. पुलिस ने कहा कि 'ज्यादा शोर मचाओगे तो धंधा करने के आरोप में अंदर कर देंगे.' इसके बाद मामले की ऑनलाइन शिकायत पुलिस में की. 30 मार्च को स्पीड पोस्ट के जरिए जिले एसएसपी को भी शिकायत भेजी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को भी मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई के लिए लिखा गया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि जिल्लत भरी जिंदगी से अच्छा है मौत को गले लगा लेना. अगर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा परिवार एक साथ सुसाइड कर लेंगे.