धनबाद: जिला के बाघमारा जोगता थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय मुस्कान प्रवीण की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलने पर जोगता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिवारवालों से पूछताछ शुरु की.
वहीं, पुलिस ने लड़की के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मुस्कान टाटा सिजुआ में अपने नाना के घर पर रहती थी. उसका अपना घर कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह में था. बचपन में ही मुस्कान की मां का निधन हो चुका था, उसी समय से वह नाना के घर पर रह रही थी.