झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, परिजनों ने मामा, मामी पर लगाया हत्या का आरोप - धनबाद में नाबालिक लड़की की मौत

धनबाद के बाघमारा जोगता थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की के मामा, मामी और परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर गला दबा के मार डाला है.

Minor girl dies in suspicious circumstances in Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 17, 2020, 6:26 PM IST

धनबाद: जिला के बाघमारा जोगता थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय मुस्कान प्रवीण की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलने पर जोगता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिवारवालों से पूछताछ शुरु की.

देखें पूरी खबर

वहीं, पुलिस ने लड़की के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मुस्कान टाटा सिजुआ में अपने नाना के घर पर रहती थी. उसका अपना घर कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह में था. बचपन में ही मुस्कान की मां का निधन हो चुका था, उसी समय से वह नाना के घर पर रह रही थी.

ये भी देखें- फरक्का में निर्माणाधीन पुल के गार्डर ढहने से 2 की मौत, 4 घायल

इधर घटना की सूचना पाकर मुस्कान के पिता सहजमाल अंसारी और उसके परिजन टाटा सिजुआ पहुंचे. जिसके बाद लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की के मामा, मामी, मौसी और परिवार के अन्य लोगों ने मिल कर गला दबा के मार डाला है. जिसकी लिखित शिकायत जोगता थाना में दी गयी है. वहीं, इस सबंध में जोगता थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details