बाघमारा, धनबाद: कतरास बाजार स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान द्वारा लगातार 46वें दिन भी जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी उपस्थित हुए, लेकिन मंत्री जी यहां सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए.
जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करने पहुंचे मंत्री, भूले सोशल डिस्टेंसिंग का मंत्र - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
कोरोना को मात देने के लिए सरकार लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बोल रही है, लेकिन सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो को कोरोना से कई डर नहीं हैं. जरूरतमंदों के बीच अनाज बांटने गए मंत्री जी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.
कोरोना को मात देने के लिए सरकार लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बोल रही है, लेकिन सरकार के मंत्री को कोरोना से कई डर नहीं हैं. कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट रहा बोकारो का तेलो गांव, जो मंत्री जगरनाथ महतो के गांव अलारगो से भी काफी करीब है. इस लिहाज से भी सोशल डिस्टेंसी बहुत जरुरी है.
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कोरोनाकाल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. इसके साथ ही यह भी कहा कि जब भी पढ़ाई शुरू होगी. मंत्रालय द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जाएंगे और जरूरी निर्देश दिए जाएंगे, जिससे पाठ्यक्रम को समय रहते पूरा कर लिया जाए.