धनबाद: शहर के नया बाजार में राहत इंदौरी की याद में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन (All India Mushaira and Kavi Sammelan) का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Minister Banna Gupta attended Mushaira), विधायक राज सिन्हा, विधायक पूर्णिमा सिंह, पूर्व अरूप चटर्जी, समाजसेवी विजय झा, बृजेंद्र सिंह और अशोक सिंह सम्मेलन में पहुंचे. राहत इंदौरी के नहीं होने पर भी आज उनके द्वारा बोले गए शब्दों को याद किया गया.
यह भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री का जमशेदपुर दौरा, शिक्षकों-छात्रों को किया सम्मानित
राहत इंदौरी शायरी के बेताज बादशाह: इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा राहत इंदौरी इस दुनिया के शायरी के बेताज बादशाह है. उनके पढ़ने का अंदाज सबसे अद्भुत और शब्दों का चयन उससे भी अद्भुद रहा है. छोटी बात में बड़ी प्रस्तुति उनकी खासियत रही है. राहत इंदौरी की याद में इस तरह के कार्यक्रम करना मुशायरा और कवियों को सम्मान देने के बारबर है. उन्होंने कहा कि एक शाम अमन के नाम और वतन के नाम तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है.
साहित्य और संस्कृति को बचाए रखने वाला कार्यक्रम: वहीं मौके पर पहुंची झरिया विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह ने भी कार्यक्रम की काफी सराहना की. साहित्य और संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का होना बेहद जरूरी हैं. कोरोना संक्रमण काल के बाद इस संस्था की पहल काफी सराहनीय है. उन्होंने संस्था के लोगों को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि 'एक शाम राहत इंदौरी के नाम' कार्यक्रम का आयोजन इंनडिगो क्लब की ओर से किया गया. जिसमें क्लब के सदस्य विजय झा, रहमान, शांतनु, साबिर आलम, अमीर हासमी गणमान्य लोग मौजूद रहे.