धनबादः जिला के तोपचांची के साहोबहियार स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में सत्र 2017-2020 के छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल कार्यक्रम में झारखंड के श्रम मंत्री पहुंचे. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने नवनिर्मित भवन के उदघाटन का उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और छात्र छात्राए शामिल हुए.
श्रम मंत्री ने अपने संबोधन में श्रमिकों से कहा कि झारखंड सरकार से अपना निबंधन कराएं. उन्होंने कहा कि निबंधन के बाद सरकार की ओर से श्रमिकों को दी जानी वाली योजना का लाभ उठा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में हस्तशिल्प संघ ने दिया धरना, प्रदर्शनी फिर से शुरू करने की मांग
फेयरवेल कार्यकम के दौरान टॉपर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही 5 छात्रों को कैंपस सेलेक्शन के तहत विभिन्न निजी कंपनियों में नियोजन संबंधी नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. कार्यक्रम के दौरान झारखंड भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित श्रमिकों के बीच पैंट-शर्ट/साड़ी वितरण सह जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से सैंकड़ों निबंधित श्रमिकों के बीच पैंट-शर्ट, साड़ी और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.