झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बालू और पत्थर के अवैध कारोबारी पर खनन विभाग ने कसा शिकंजा, कई वाहन किए गए जब्त - बाघमारा में खनन विभाग चलाया अभियान

बाघमारा में अवैध बालू और पत्थर की ढुलाई करने वालों पर खनन विभाग ने कार्रवाई की है. डीसी के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कर्रवाई करते हुए कई वाहनों जब्त किया है.

Mining department seized many vehicles in baghmara
खनन विभाग ने की छापेमारी

By

Published : Feb 7, 2020, 1:56 PM IST

धनबाद:बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में डीसी के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की, जिसमें अवैध बालू और पत्थर से लदे कई वाहनों को जब्त किया.

देखें पूरी खबर

बाघमारा में अवैध तरीके से सरकारी राजस्व की चोरी कर बालू और पत्थर का धड़ल्ले से ढुलाई की जा रही है. हर दिन सड़कों ट्रैक्टर और हाइवा से ढुलाई की जा रही है, जिसके विरुद्ध खनन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की. खनन विभाग के इस कारवाई से इस धंधे से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद के कन्वेयर बेल्ट में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

छापेमारी करने आए खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने कहा कि डीसी के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है, जिसमें आठ बालू लदे ट्रैक्टर और पत्थर लदे वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि तेलमच्चो, लोहपिट्टी में अवैध खनन की सूचना लगातार मिल रही थी, अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details