धनबाद: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बाइकर्स गैंग ने फिर एक बार दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइकर्स गैंग ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे गणेश पेट्रोल पंप कर्मी पर फायरिंग कर 1लाख 73 हजार रुपये लूट लिए.
घटना धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के निरंकारी चौक की है, जहां 2 पंप कर्मी कृषि बाजार एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने बाइक से जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रहे बाइकर्स गैंग के 3 अपराधियों ने पहले पैसे से भरा बैग छीनने की कोशिश की.