कोटा: कोटा से झारखंड के बच्चों की वापसी के क्रम में शनिवार रात को भी एक ट्रेन धनबाद के लिए रवाना हुई है. इस ट्रेन के 24 कोचों में 956 स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को बैठाया गया है. कोटा से शनिवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई ट्रेन रविवार शाम 4 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस सिंगल ट्रिप प्रवासी स्पेशल ट्रेन में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ के बच्चें शामिल हैं.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह 24 कोच की विशेष ट्रेन है, जो शुरू होने के स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन तक बीच में कहीं नहीं रुकेगी. कुछ जगह पर दूसरे मंडल के रेलवे के अधिकारियों से बात की गई है, ताकि बच्चों को बीच में खाने-पीने की सामग्री मिल सके. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल भी ट्रेनों में तैनात किया गया है, ताकि बच्चों को किसी तरह की समस्या नहीं आए. निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी का भी कहना है कि बसों से ज्यादा सुरक्षित सफर ट्रेन का होता है. इसके लिए केंद्र और राज्य और जिला प्रशासन को धन्यवाद मिलना चाहिए.
वहीं, ट्रेन में बैठकर अपने घर जा रहे छात्रों ने खुशी जताई. छात्रों का कहा कि कोटा में कुछ परेशानियां उन्हें झेलनी पड़ी है. सभी स्टेट के बच्चे लगातार जा रहे थे. अब हमारा भी नंबर आ गया है. अब हमें पता चला कि सब्र का फल मीठा होता है. कुछ बच्चों ने कहा कि खाने-पीने की समस्या थी, इसके अलावा घर के बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे. अब सेफ घर पहुंच जाएंगे.