धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण लगे लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को उठानी पड़ रही है. कोयलांचल धनबाद में लगातार दूसरे राज्यों में काम कर रहे मजदूर वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में ओडिशा से 16 मजदूर धनबाद पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है.
ओडिशा से 16 मजदूर प्राइवेट गाड़ी से धनबाद पहुंचे और निरसा जाने के दौरान धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर पुलिस जांच के दौरान रोक लिए गए. जिन्हें जिला पुलिस ने स्वास्थ्य और कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि एक निजी वाहन पर सवार होकर ओडिशा से 16 मजदूर धनबाद आएं. उनके पास से वहां के स्थानीय अधिकारी का पास निर्गत किया हुआ है लेकिन वाहन चालक ने कचहरी कोर्ट परिसर में मजदूरों को उतार कर चला गया. जिसके बाद मजदूर पैदल ही निरसा के लिए निकल पड़े.जिन्हें पुलिस जांच के लिए रोक और पूछताछ की गयी.