झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सूरत से प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे धनबाद, जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद - migrant labourers of jharkhand

बुधवार को 1,200 से अधिक प्रवासी मजदूर सूरत से धनबाद पहुंचेंगे. जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सूरत से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की ट्रेन से निकासी करने, स्क्रीनिंग, फूड पैकेट का वितरण, स्वागत और उन्हें बस में बैठाने की सभी प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

migrant labourers
प्रवासी मजदूर सूरत से धनबाद पहुंचेंगे

By

Published : May 5, 2020, 6:16 PM IST

धनबाद:झारखंड सरकार के अथक प्रयास के बाद अब कोरोना काल में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों का झारखंड आने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिनों कोटा से भी छात्र धनबाद पहुंचे हैं. केरल से भी मजदूर धनबाद पहुंचे और बुधवार को 12 सौ से अधिक प्रवासी मजदूर सूरत से धनबाद पहुंचेंगे

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि सूरत से 22 बोगियों के साथ आने वाली ट्रेन में झारखंड के गिरिडीह, देवघर, धनबाद, दुमका, कोडरमा, हजारीबाग और रांची जिले के प्रवासी मजदूर आएंगे. जिसमें गिरिडीह के 1,157, देवघर के 40, धनबाद के 2, दुमका और हजारीबाग के 1, कोडरमा के 5 और रांची के 27 प्रवासी मजदूर शामिल हैं.

पढ़ें-TOP 10 @4PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

प्रवासी मजदूरों के लिए तैयारियां पूरी

सूरत से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की ट्रेन से निकासी करने, स्क्रीनिंग, फूड पैकेट का वितरण, स्वागत और उन्हें बस में बैठाने की सभी प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

एक साथ दो बोगियों से निकाले जाएंगे प्रवासी श्रमिक

प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से बाहर निकालने के लिए इस बार एक साथ दो बोगियों से उनकी निकासी कराई जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि ट्रेन के सबसे आगे और सबसे पीछे की बोगी से मजदूरों को प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा. उनको सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्लेटफार्म पर तैनात रहेंगे. मजदूरों को सहयोग करने के लिए पर्याप्त संख्या में पोर्टरों की भी व्यवस्था की जाएगी. प्लेटफार्म से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वागत और फूड पैकेट देकर उन्हें रिंग बस से गोल्फ ग्राउंड भेजा जाएगा.

गोल्फ ग्राउंड में फिर से सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. गोल्फ ग्राउंड में संबंधित जिले के नोडल पदाधिकारी मजदूरों को उनके गंतव्य के लिए प्रस्थान कराएगें. रिंग बस डीआरएम चौक से रेलवे स्टेशन आएगी. वहां से मजदूरों को बैठाकर मजदूर चौक के रास्ते गोल्फ ग्राउंड तक पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details