झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुकुल में घुसने वाले युवक की मानसिक हालत खराब, पुनर्जन्म तो कभी खुद को बता रहा नीरज सिंह - man entered the house of MLA Purnima senses

रघुकुल में घुसने की कोशिश कर रहे किशोरी पासवान ने पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने कई तरह की बात कही हैं. कभी वह कहता है कि यह उसका पुनर्जन्म है और कभी कहता है कि वह खुद नीरज सिंह है.

PMCH, Dhanbad
पीएमसीएच, धनबाद

By

Published : Aug 14, 2020, 3:17 PM IST

धनबाद: सरायढेला स्थित झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास रघुकुल में घुसने की कोशिश कर रहे किशोरी पासवान ने पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने कई तरह की बात कही हैं. कभी कहता है कि यह उसका पुनर्जन्म है और वह अपने घर जा रहा था, तो कभी कहता है कि वह खुद नीरज सिंह है. पीएमसीएच में भर्ती किशोरी पासवान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन लगातार अलग-अलग बातें कह रहा है. उसकी बातों से पुलिस बेहद परेशान है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीएम हेमंत सोरेन देंगे सौगात, रोजगार और विदेश में पढ़ाई को लेकर शुरू होंगी नई योजनाएं

इधर, किशोरी के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसके भाई ने पुलिस से मिलकर बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. रांची कांके से उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि बुधवार की रात एक युवक रघुकुल के बाहर अचेत अवस्था में पड़ा मिला था. पूर्व डिप्टी मेयर सिंह की सूचना पर पुलिस उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया था. सूचना दी थी कि वह रघुकुल में घुसने की कोशिश कर रहा था.

क्या है मामला

बता दें कि बुधवार की रात रघुकूल के गेट के बाहर से जख्मी और बेहोशी की हालत में एक युवक को उठाकर पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया था. झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने युवक के बारे में पुलिस को फोन पर जानकारी दी थी. एकलव्य सिंह ने पुलिस को बताया था कि एक युवक आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल पुलिस युवक को मानसिक रोगी मान रही है. पुलिस ने पूछताछ क युवक के किशोरी के पिता दिलीप पासवान को बुलाया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details