धनबाद: राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं. इसी क्रम में झारखंड विकास मोर्चा द्वारा धनबाद के अग्रसेन भवन में सघन सदस्यता पखवाड़ा की शुरुआत की गई. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने 15 दिनों तक चलने वाले सदस्यता पखवारा का उद्घाटन किया, जिसमें ढाई लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
बाबुलाल ने शुरू किया सघन सदस्यता अभियान,15 दिनों के अंदर ढाई लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य - ईटीवी भारत
धनबाद में झारखंड विकास मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सघन सदस्यता पखवाड़ा का शुरुआत की. इस अभियान की शुरूआत जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने किया.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल
ये भी देखें-झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा महिलाओं को 35 लाख का ऋण, मंत्री सरयू राय ने दिया चेक
बातचीत के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जनता बहुत जल्द चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक सिर्फ और सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के लिए ही काम किया है. आम, अवाम और झारखंड के लिए सरकार ने कोई कदम नही उठाए. बाबुलाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से चुनाव लड़ने की बात कही .