धनबाद:झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति के सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी गुरुवार को समिति के तमाम सदस्यों के साथ धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. जिले में पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा की.
विधानसभा समिति के सदस्यों ने की धनबाद में पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा, अध्यक्ष बोले-जल्द होगा निर्माण
झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति के सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी गुरुवार को समिति के तमाम सदस्यों के साथ धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-धनबाद: बीसीसीएल विश्वकर्मा लोडिंग प्वाइंट में स्थिति तनावपूर्ण, फायरिंग की भी सूचना
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि धनबाद जैसे बड़े जिले में ढंग का पुस्तकालय नहीं होना दुखद बात है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा जैसी जगह में 40 पुस्तकालय की स्थापना कराई गई है और विधायक फंड से प्रचुर मात्रा में पुस्तकें भी दी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धनबाद जिले में भी डीएमएफटी फंड से जिला प्रशासन पुस्तकालय का निर्माण कराएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. जगह चिन्हित होते ही पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बैठक में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद रहे.