धनबादः मंगलवार की देर रात कतरास स्थित कोल व्यवसायी हराधन मोदक के घर पर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. बमबाजी के बाद बुधवार की सुबह व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल पर रंगदारी मांगी गई है. व्यवसायी को कॉल करने वाले ने खुद को शूटर अमह सिंह का भाई छोटू सिंह बताते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो बेटे और भांजे पर भी बमबाजी हो सकती है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में कोल व्यवसायी के घर पर बमबाजी, पुराने विवाद में वारदात की आशंका
कतरास में अबतक कई व्यवसायियों से अमन सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग की जा चुकी है. पिछले दिनों भी कतरास के एक कोल व्यवसायी के घर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही बम सप्लाई करने वाले भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि अब तक अमन सिंह के तीन गुर्गे को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है. इसके साथ ही अमन सिंह के गुर्गों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो कोल व्यवसायी के घर पहुंचे. जलेश्वर महतो ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को फोन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि सिर्फ बाघमारा में ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में बमबाजी और रंगदारी वसूलने की वारदात हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देने के साथ साथ कार्रवाई की मांग करेंगे.
कॉल कर रंगदारी की मांग
कोल व्यवसायी हराधन मोदक ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को जेल में बंद शूटर अमन सिंह का भाई छोटू सिंह बताते हुए फोन किया और कहा कि रंगदारी की रकम देने के लिए मैसेज किया था, लेकिन पैसा नहीं पहुंचाया. हराधन मोदक ने बताया कि कॉल करने वाले अपराधी ने धमकी दी और कहा कि पैसे नहीं दिए, तो अगला निशाना बेटा और भांजा होंगे.