धनबाद: 15 साल के लंबे इंतजार के बाद धनबाद के खिलाड़ियों और आम लोगों का सपना सच होने वाला है. धनबाद के मेमको मोड़ में बन रहा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही कमी, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.20%
कोरोना काल के बाद आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा. धनबाद में स्टेडियम न रहने से खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. धनबादवासियों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है.
अब धनबाद के खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा. खेलों की प्रैक्टिस के लिए अब बीसीसीएल, टाटा और रेलवे के स्टेडियम पर निर्भर नही रहना पड़ेगा. स्टेडियम करीब-करीब बनकर तैयार है. थोड़ा बहुत ही काम बाकी रह गया है. इसके निर्माण में करीब 15 साल का समय लगा है.
खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह
आखिरकर 15 साल के लंबे समय के बाद धनबाद के मेमको मोड़ में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बिरसा मुंडा स्टेडियम बनकर तैयार है. इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब बस थोड़ा रंगरोगन का कार्य बाकी है.
वह भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इसके बन जाने से धनबाद के खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. धनबाद में राज्य सरकार का स्टेडियम न होने के कारण धनबाद में बड़े स्तर पर कोई खेल प्रतियोगिता नहीं हो पाती हैं क्योंकि यहां बीसीसीएल, टाटा और रेलवे के स्टेडियम तो हैं लेकिन वे समय की उपलब्धता न होने के कारण नहीं मिल पाते हैं.
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि धनबाद में स्टेडियम निर्माण का कार्य अधर में लटक जाएगा. झारखंड बनने के बाद पहली बार 2006 में इस स्टेडियम के लिए 4 करोड़ रुपये लागत की निविदा निकाली गई थी. काम शुरू हुआ था लेकिन संवेदक काम को बीच में ही छोड़कर चला गया.
उसके बाद निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हुई. फिर 2019 में सरकार ने पहल की और 10 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद आखिरकार इतने सालों के बाद निर्माण कार्य पूरा हुआ. अब बहुत जल्द आम लोगों के लिए इसे लिए खोल दिया जाएगा.
BJP विधायक ने की थी पहल
धनबाद विधायक राज सिन्हा भी स्टेडियम के तैयार होने के बाद बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रहा था उस समय से स्टेडियम का निर्माण मेरी प्राथमिकता में शामिल था. निर्माण कार्य रुकने पर कई बार विधानसभा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का मामला उठाया.
एस्टीमेट कमेटी के मेंबर होने के नाते विभाग से जुड़े सचिव लेवल के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक की. विधायक ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हेलीकॉप्टर से रांची से धनबाद आ रहा था. इस दौरान हेलीकॉप्टर उसी रूट पर था.
ऊपर से अर्ध निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को दिखाया जिसके बाद उन्होंने तत्कालीन खेल मंत्री से बातचीत कर इस ओर सकारात्मक पहल की. उन्होंने कहा अब बस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन का इंतजार है. उद्घाटन के बाद यहां के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा.