झारखंड

jharkhand

धनबाद में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर बैठक, विधायक ने पदाधिकारियों से ली कई जानकारी

By

Published : Jan 29, 2021, 1:34 AM IST

धनबाद में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें विधायक इंद्रजीत महतो ने योजना के तहत सरकार के ओर से मिले लक्ष्य और लाभुकों के चयन को लेकर पदाधिकारियों से जानकारी ली.

Meeting on CM Livestock Development Scheme in Dhanbad
पशुधन विकास योजना को लेकर बैठक

धनबाद: जिले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर विधायक इंद्रजीत महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विधायक ने पशुधन योजना के तहत सरकार के ओर से मिले लक्ष्य और लाभुकों के चयन को लेकर जिला पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी ली.

इसे भी पढे़ं: विधानसभा समिति के सदस्यों ने की धनबाद में पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा, अध्यक्ष बोले-जल्द होगा निर्माण


विधायक ने कहा कि योजना संचालित करने का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब सही लाभुकों का चयन कर उसे योजना का लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, लाभुकों के चयन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और जेएसएलपीएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बैठक में विधायक सिंदरी इंद्रजीत महतो, विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी पांडे, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details