झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले विस्थापितों की बैठक, धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी - डीवीसी प्रबंधक

धनबाद के निरसा में वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले डीवीसी के विस्थापितों ने मैथन में बैठक की. विस्थापितों ने मांगे नहीं पूरी होने पर धरना जारी रखने की चेतावनी दी है.

Meeting of the displaced under the banner of Vastuhara Sangram Samiti in Dhanbad, warning to continue protest
धनबाद में वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले विस्थापितों की बैठक, धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी

By

Published : Mar 31, 2021, 2:20 PM IST

धनबाद: वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले डीवीसी के विस्थापितों ने मैथन में बुधवार को बैठक की. वास्तुहरा संग्राम समिति के विस्थापित नेता वासुदेव महतो के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सैकड़ों विस्थापित शामिल हुए. सभी ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि डीवीसी के निर्माण के बाद से विस्थापित अपनी मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन डीवीसी ने वादाखिलाफी करते हुए इतने सालों तक विस्थापितों को धोखा दिया है.

ये भी पढ़ें-भूख से मौत मामले पर झारखंड अक्सर चर्चा में क्यों रहता है? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 2 मामलों में मांगी रिपोर्ट

मुआवजे की दरकार

वास्तुहारा संग्राम समिति के विस्थापित नेता बासुदेव महतो ने बताया कि मार्च में डीवीसी प्रबंधक के साथ बातचीत हुई थी, जिसमें ये तय हुआ था कि जो विस्थापित हुए हैं, उन्हें 15 से 20 लाख रुपये और अनुकंपा वालों को मुआवजा स्वरूप 5 लाख रुपये दिए जांएगे. इससे पहले अनुकंपा वालों को 1 लाख रुपये और विस्थापितों को 3 लाख रुपये दिए जाते थे.

धरना जारी रखने की चेतावनी

विस्थापितों ने कहा है कि अगर डीवीसी प्रबंधक अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक इन मांगों पर सुविचार कर भुगतान नहीं करता, तो सभी विस्थापित कंबाइंड बिल्डिंग का घेराव कर धरने पर बैठ जाएंगे और जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details