धनबाद: टुंडी विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने जीत हासिल की है, जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा झारखंड में अब तानाशाह सरकार का पूरी तरह से सफाया हो गया है.
मथुरा महतो टुंडी विधानसभा सीट पर जेएमएम का परचम लहराने में कामयाब रहे. उन्हें 72 हजार 552 वोट मिला, जबकि बीजेपी प्रत्याशी विक्रम पांडेय को 46 हजार 893 मत ही मिला. मथुरा महतो ने विक्रम पांडेय को 25 हजार 659 मतों से हराया.