धनबाद:जिले के गोल्फ ग्राउंड मैदान में 15 जनवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 121 सभी धर्मों के जोड़ों का विवाह होगा. जिसके लिए आज गोल्फ ग्राउंड मैदान में आज भूमि पूजन किया गया और सभी नवविवाहित जोड़ों को वस्त्र भी प्रदान किया गया.
लगातार छठे साल हो रहा कार्यक्रम
बता दें कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का भूमि पूजन शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में सम्पन्न हुआ. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह उनकी धर्मपत्नी तथा रत्नेश कुमार पूजा पर बैठे ओर विधि-विधान से पूजा अर्चना हुई. लगातार छठे साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में धनबाद के सभी सामाजिक संस्थाओं का योग प्राप्त होता है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज से दहेज प्रथा को समाप्त करना है.
ये भी पढ़ें-पीएम से मिलकर रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आगे चलकर केंद्र के कैबिनेट मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात
सीएम हेमंत सोरेन वर-वधू को देंगे आशीर्वाद
नवविवाहित जोड़ों को वस्त्र परिधान समिति की तरफ से उपलब्ध कराया गया. इसी परिधान में जोड़े आगामी 15 जनवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का यह सफलतम छठा वर्ष है. इस बार समिति 111 जोड़े का विवाह कराने जा रही है. सभी चार धर्मो में 96 हिन्दू, 7 मुस्लिम, 6 ईसाई और 2 सिख जोड़े कुल 111 जोड़े 15 जनवरी को विवाह के बंधन में बंधेंगे. अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया इस बार के आयोजन में उम्मीद है की झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन वर-वधू को आशीर्वाद देने आ रहे हैं.
111 दूल्हे की निकलेगी बारात
हालांकि पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया इस भव्य आयोजन को लेकर समारोह स्थल पर लोगों के बैठने के लिए 15 हजार कुर्सियां लगाई जा रही है. सराती-बराती के लिए भोजन की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड से टोटो पर सभी 111 दूल्हे की बारात निकलेगी. इसके बाद समधी मिलन और फिर विवाह का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. समिति के अध्यक्ष ने बताया की समारोह के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. आज इस भूमि पूजन और वस्त्र परिधान वितरण कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, समाजसेवी विजय झा समेत विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित हुए.