निरसा, धनबादः चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में मासस कार्यकताओं की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सरसा पहाड़ी स्थित टाउन हाल में किया गया. शहीद गुरुदास चटर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सम्मेलन में चिनप के बीस वार्डों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छह सदस्यीय कमिटी ने की. इस कमिटी में मुख्य रूप से मासस नेताओ ने केंद्र सरकार पर जन विरोधी नीति को अपनाने का आरोप लगाया.
मासस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन, केंद्र सरकार पर बरसे वक्ता
धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में मार्क्सवादी समन्वय समिति के कार्यकताओं की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मासस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जन विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें-ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर वामदल के नेताओं ने जताई चिंता, कहा- आंदोलन को कमजोर बनाती है हिंसा
मासस नेताओं ने कहा कि देश को मल्टीनेशनल कंपनी के हवाले किया जा रहा है. सरकार की नीति के विरोध में बोलने वालों को चाहे वह किसान हों, युवा, छात्र, मजदूर या महिलाएं सभी को प्रताड़ित किया जा रहा है, आज बड़ी-बड़ी कंपनी के हाथों में सौंपी जा रही हैं. आज सरकार की गलत नीति के कारण देश में आतंरिक सुरक्षा का खतरा पैदा हो गया है. भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प मासस नेताओं की ओर से लिया गया.