झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में विवाहिता की माैत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र में शमशेर नगर इलाके से संदेहास्पद परिस्थिति में महिला का शव बरामद किया गया है(Married woman died in Dhanbad). पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि मायका पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

By

Published : Nov 17, 2022, 1:40 PM IST

people in Sultan's house
सुल्तान के घर में लोगों की भीड़

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर इलाके में संदेहास्पद परिस्थिति एक विवाहिता की माैत हो गई है(Married woman died in Dhanbad) . स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना झरिया पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. माैके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मामले में मायका पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं महिला रिजवाना परवीन के पति मोहम्मद सुल्तान मलिक के अनुसार पत्नी ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि मोहम्मद सुल्तान मलिक फेरी का काम करता है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में गला रेतकर व्यक्ति की हत्या, कमरे में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

परिजनों का आरोपः-बेटी को कई माह से दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ितःआत्महत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ सुल्तान के आवास पर जमा हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर रिजवाना को कई माह से परेशान किया जा रहा था. इसकी जानकारी रिजवाना ने कई बार दी थी. बताया कि रिजवाना का एक छह माह का पुत्र है. इस वजह से कई बार समाज के लोगों ने समझौता करा दिया था.

पति मोहम्मद सुल्तान मलिक और उनके परिजनों पर लगाया हत्या का आरोपः मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए रिजवाना परवीन की हत्या की गई है. मायका पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप उसके पति मोहम्मद सुल्तान मलिक और उनके परिजनों पर लगाया है (Dowry Murder). वहीं इस मामले में झरिया पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details