धनबाद:एक प्रेमी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा धनबाद महिला थाना में देखने को मिला. प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी शादी से इनकार कर रहा था. जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने प्रेमी को हवालात में डाल में दिया. हवालात में कुछ घंटे बंद रहने के बाद प्रेमी को होश ठिकाने आ गए. फिर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से धनबाद महिला थाना में शादी रचाई.
ये भी पढ़ें-गुरुजी ने शिष्या को पढ़ाए ढाई आखर प्रेम के...शादी के बाद थाना से मांग रहे सुरक्षा
पुलिस हाजत में बंद होने के बाद प्रेमी की अकड़ हुई ढीली, फिर प्रेमिका संग थाने में रचाई शादी - झारखंड खबर
धनबाद महिला थाना में प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई है. प्रेम प्रसंग में लड़का के शादी से इनकार करने के बाद प्रेमिका धनबाद महिला थाना पहुंची, जहां उसने शिकायत की. प्रेमिका की शिकायत के बाद प्रेमी को पकड़कर हवालात में डाल दिया गया. कुछ घंटे हवालात में रहने के बाद प्रेमी शादी के लिए तैयार हो गया और फिर दोनों की थाना में शादी करा दी गई.
झरिया के चुना गोदाम की रहने वाली पिंकी और चार नंबर के रहने वाले करण रजक का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करण के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका पिंकी धनबाद महिला थाना पहुंच गईं. पिंकी के महिला थाना पहुंचने के बाद प्रेमी करण भी महिला थाना पहुंचा. वहां भी करण शादी करने से इंकार कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे महिला थाना के हाजत में डाल दिया. कुछ घंटे हाजत में रहने के बाद प्रेमी के होश ठिकाने आ गए. जिसके बाद प्रेमी शादी करने के लिए राजी हो गया. इसके बाद दोनों ने महिला थाना के मंदिर में शादी की.