धनबादः गैंगस्टर अमन सिंह और प्रिंस खान के कई शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों गैंगस्टर से जुड़े 9 अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक लड़की भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- Ramgarh News: पतरातू पुलिस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो शूटरों को हथियार के साथ दबोचा, दोनों अपराधियों ने की थी कंपनी की साइट पर फायरिंग
धनबाद में शूटर गिरफ्तार हुए हैं लेकिन ये कोई मामूली अपराधी नहीं हैं, ये सभी गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान और अमन सिंह से जुड़े हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने इनके पिस्टल, मैगजीन, बाइक, एक लाख रुपए नकद पैसे बरामद किए हैं 9 अपराधियों में से एक लड़की भी शामिल है. इन शूटर्स के द्वारा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया है. एक साथ 9 अपराधियों की गिरफ्तार को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रंगदारी के लिए हत्या, बमबाजी और फायरिंग करने समेत कई मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों में आशीष शुक्ला (उर्फ सत्यम) उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना के रामपरु माया का रहने वाला है. वैभव यादव (उर्फ राहुल सिंह) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रानी सराय थाना क्षेत्र के खैरपुर का रहने वाला है. दिनेश कुमार गौड़ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के सिविल लाइन रोडवेज का रहने वाला है.
इसी तरह बाबू सिंह (उर्फ आशुतोष आनंद) झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है. अरुण कुमार चास बोकारो का रहने वाला है. मुकेश कुमार महतो बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह का रहने वाला है. मनोहर कुमार भी धनबाद का ही रहने वाला है. 9 अपराधियों में शामिल सलोनी कुमारी (उर्फ सानू सिंह) बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ की रहने वाली है.
धनबाद एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में आशीष शुक्ला, वैभव यादव और दिनेश कुमार गौड़ ये तीनों शूटर का काम करते हैं. मुकेश कुमार मनोहर कुमार, अरुण कुमार और बाबू सिंह ये सभी अपने टारगेट की रेकी करने का काम करते थे. लोकल स्तर पर इनके द्वारा हर चीज मुहैया कराई जाती थी. खाने पीने रहने की व्यवस्था इनके द्वारा ही की जाती थी. गिरफ्तार सलोनी कुमारी रुपए के लेनदेन का पूरा लेखा-जोखा रखने का काम करती थी. किसको कितने रुपए देना है यह जिम्मा सलोनी को था.
इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के कोयला कारोबारी राजू झा हत्याकांड में शामिल शूटर रांची से गिरफ्तार