झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग, कई लोग घायल - दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग

धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पुलिस कर रही है मामले की जांच.

many people injured in Firing between two groups in dhanbad
दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग

By

Published : Apr 16, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:42 PM IST

धनबाद:जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. पत्थरबाजी और गोलीबारी भी दोनों गुटों के बीच हुई. इस घटना में करीब 4 लोग घायल है और 15 साल की एक लड़की को गोली लगी है.

दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुई फायरिंग

बता दें कि ट्रांसपोर्टिंग विवाद को लेकर केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी है. यहां के सुजीत राम ने मारपीट के दौरान गोली चलाई. वहीं, इस घटना में एक 15 साल की लड़की घायल है.

दोनों गुटों के करीब 4 लोग घायल हुए हैं. वहीं, सभी का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मैनुअल लोडिंग में सरदारी और ट्रांसपोर्टिंग के पैसे को लेकर सुखराम और राहुल के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था. बीती रात दोनों आमने-सामने हो गए, जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में NGO की महत्वपूर्ण भूमिका, भूखे लोगों तक पहुंचा रहे हैं अनाज

वहीं, मारपीट के दौरान सुखराम ने राहुल पर फायरिंग कर दी. मामले में बताया जा रहा है कि राहुल को बीच-बचाव करने आई रानी को गोली लग गई. राहुल के पिता सरोवर राम भी इस घटना में घायल हैं.

उन्हें भी गोली लगने की बात बताई जा रही है. इनके अलावा तीन अन्य लोग भी घायल है. घटना की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details