धनबाद:जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. पत्थरबाजी और गोलीबारी भी दोनों गुटों के बीच हुई. इस घटना में करीब 4 लोग घायल है और 15 साल की एक लड़की को गोली लगी है.
बता दें कि ट्रांसपोर्टिंग विवाद को लेकर केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी है. यहां के सुजीत राम ने मारपीट के दौरान गोली चलाई. वहीं, इस घटना में एक 15 साल की लड़की घायल है.
दोनों गुटों के करीब 4 लोग घायल हुए हैं. वहीं, सभी का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मैनुअल लोडिंग में सरदारी और ट्रांसपोर्टिंग के पैसे को लेकर सुखराम और राहुल के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था. बीती रात दोनों आमने-सामने हो गए, जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई.