धनबाद:झरिया के तिसरा इलाका में शनिवार को एनटीएसटी परियोजना में दो गुटों के बाच झड़प हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब दर्जन भर से अधिक लोंगो को हिरासत में लिया था और 30 से अधिक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया था. इसे लेकर रविवार को गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजन धनबाद एसएसपी से मिलने पहुंचे, लेकिन धनबाद एसएसपी परिजनों से नहीं मिल सके और उन्हें सोमवार को मिलने का समय दिया है.
जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
एसएसपी से मुलाकात नहीं होने के बाद सभी परिजन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी झड़प किया है वह बाहर के लोग थे. अगर बाहर के लोग नहीं होते तो इतनी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं होती, लेकिन पुलिस ने घर में घुसकर स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका इस हंगामे से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में पुलिस को इस मामले में उचित जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित