झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से हिलने लगी घरें, गुस्साए लोगों ने परियोजना का काम कराया बंद - ईटीवी भारत न्यूज

धनबाद में खदान में विस्फोट से आसपास के इलाकों को काफी समस्या होती है. इस बार बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग से यहां घरें हिलने लगीं, साथ ही कई घरों में दरारें पड़ गया. इसको लेकर गुस्साए लोगों ने कोल परियोजना का कार्य बाधित कर दिया.

Many houses damaged due to blasting in BCCL Katras area of Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : May 18, 2023, 9:17 PM IST

Updated : May 18, 2023, 11:07 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से कई घरो में बड़ी दरारें आ गई. ब्लास्टिंग के दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए. इस दौरान घर में रखे अनाज और बर्तन बर्बाद हो गए. परिवार के लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परियोजना का कार्य बाधित कर दिया और विस्थापन की मांग की. बता दें कि घनी आबादी क्षेत्र से महज 5 मीटर पर हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद के निरसा एरिया में भूधंसान, तेज आवाज के साथ लोगों के घरों में पड़े दरार

बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के बेस्ट मोदीडीह अंगार पथरा भूली क्वाटर के लगभग 20 परिवार के ऊपर हमेशा मौत मंडराती रहती है. आबादी क्षेत्र से महज 5 मीटर की दूरी पर खदानों में बीसीसीएल हैवी ब्लास्टिंग करती है. इस हैवी ब्लास्टिंग में गुरुवार को कई घरों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ा गई. इतना ही नहीं कई घर के प्लास्टर टूटकर गिरने लगे हैं. इस विस्फोट से घर में रखे अनाज, बर्तन बर्बाद हो गये. वहीं इस दौरान लोगों ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचायी. गुरुवार को हुई ब्लास्टिंग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि 1 किलोमीटर दूर तक सारे घर हिल गए.

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने परियोजना का काम बाधित कर दिया. इस घटना से जहां एक ओर लोग दहशत में है, वहीं ग्रामीणों में बीसीसीएल को लेकर आक्रोशित है. कोल परियोजना का काम रूकने की सूचना पर मौके पर बीसीसीएल अधिकारी, भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. गृहस्वामी नरेश ने बताया ब्लास्टिंग इतनी भयानक थी कि वो नहीं भागते तो घर की दीवारों से वो दब जाते.

नरेश का आरोप है कि बीसीसीएल हमेशा हैवी बलस्टिंग करती है, इससे सभी दहशत में रहने को विवश हैं. उन लोगों ने सुरक्षित स्थान पर बसाने और बीसीसीएल प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की है. बीसीसीएल लोगों को आश्वस्त किया है. वहीं लोगों का कहना है कि बीसीसीएल अंग्रेजों जैसा बर्ताव कर रहा है, सुरक्षित पुनर्वास करती नहीं रही, नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग करती है. इससे ऐसा लगता है कि बीसीसीएल उन लोगों को यहां से भगाना चाहती है. लेकिन हम लोग नहीं भागेंगे बल्कि अपनी मांगों को लेकर उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

Last Updated : May 18, 2023, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details