धनबाद: लोयाबाद बासजोड़ा बस्ती में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के हेवी ब्लास्टिंग से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग घायल हो गए. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बासजोड़ा स्थित डेको के बेस कैंप पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इसके बाद ग्रामीणों ने लोयाबाद थाने का घेराव किया और आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक मधु सिंह की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ें:झारखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी
ब्लास्टिंग के दौरान उड़कर घर में गिरे पत्थर
मिली जानकारी के मुताबिक ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर घरों में गिरे और इसकी वजह से कई छत क्षतिग्रस्त हो गए. ब्लास्टिंग की वजह से कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण कंपनी के कार्यस्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने गाड़ियों से शीशे तोड़ दिए. मारपीट में कंपनी के कर्मचारी घायल हो गए. इसके बाद ग्रामीण लोयाबाद थाना पहुंचे. ग्रामीण कंपनी प्रबंधक और साइट इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के चैंबर में घुसकर हंगामा किया. थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी जब ग्रामीण शांत नहीं हुए तो सभी को जबरदस्ती चैंबर के बाहर निकाला गया.
थाना पहुंचकर ग्रामीणों ने किया बवाल
आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के मुख्य गेट के सामने नारेबाजी की और थाना का घेराव कर दिया. ग्रामीण कंपनी प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग पर डटे रहे. थाना का घेराव कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के हेवी ब्लास्टिंग से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. बच्चों को भी चोटें आई है. कंपनी साजिश के तहत ऐसा कर रही है. हेवी ब्लासिटिंग कर कंपनी दहशत फैलाना चाहती है जिससे ग्रामीण भाग जाएं.
डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन मधु सिंह ने ग्रामीणों पर अपने कर्मियों से मारपीट करने और वाहनों में तोड़फोड़ की सूचना लोयाबाद थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. घटना के बाद कंपनी की तरफ से काम बंद कर दिया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि कंपनी ग्रामीणों और कंपनी की लिखित शिकायत के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.